अभिभावक संघ नौतनवा की सेंट जिवियस स्कूल के प्रधानाचार्य से अपील क्लास नहीं फीस नहीं

महाराजगंज |     जनपद महाराजगंज थानाक्षेत्र नौतनवा अभिभावक संघ नौतनवा की तरफ से अपील क्लास नहीं फीस नहीं जिसमें अधिक से अधिक लोग भाग लेकर फीस तबसे क्लास जबसे को लेकर अध्यापकों से कि अपील मिली जानकारी के मुताबिक अभिभावक संघ नौतनवा फीस माफ करने के संबंध में सेंट जीवियस स्कूल नौतनवां अध्यापकों से अपील की है जिसमें बताया गया है जैसे की आप सभी को पता है इस वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने 21 मार्च 2020 से अब तक स्कूलों को बंद कर रखा है साथ ही साथ हम अभिभावकों का रोजगार एवं व्याप्त बुरी तरह से प्रभावित हुई है अधिकांश व्यापारियों का रोजगार नेपाल पर आश्रित है जब नेपाल बॉर्डर 21 मार्च 2020 से ही सील है जहां शहर से बाहर जाकर काम करने वाले लोग एवं प्राइवेट नौकरी करने वाले सभी लोग इस वैश्विक महामारी की वजह से घर पर बेरोजगार बैठे हैं ऐसे में जीवन यापन करना भी मुश्किल हो रहा है इस परिस्थिति में हम अपने बच्चों का स्कूल फीस देने में असमर्थ हैं अतः आप महोदय अभिभावक संघ नौतनवा की मार्मिक अपील है कि अप्रैल 2020 से स्कूल खुलने तक की सभी फीस माफ करने की कष्ट करें जिससे हम अभिभावकों को आर्थिक व मानसिक राहत मिल सके  |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट