रोहिणी नदी में आई तेज बाढ़ बांध टूटने का किसानों को है डर

रतनपुर |      मिश्रौलिया रोहिणी नदी का दृश्य बड़ा ही गंभीर दिख रहा है रोहिणी नदी का जलस्तर बढ़ चुका है धीरे धीरे बांध का कटान हो रहा है लोगों में चर्चा है कि अगर अब जलस्तर बढ़ता है तो बांध काटने का खतरा भी बढ़ जाएगा यदि बांध कट जाता है तो मिश्रौलियां व परसा सुमाली के आस पास के खेत बुरी तरह से जलमग्न हो जायेंगे बुजुर्गों में यह चर्चा है कि बांध टूटने की स्थिति में रोहिणी नदी का पानी लोहसी तक जा सकता है भारी नुक़सान हो सकता है फिलहाल स्थिति अब तक सामान्य है बता दे कि नेपाल में बारिश होने से रोहिणी नदी का जलस्तर अक्सर बढ़ जाता है लोगों में यह भी चर्चा है कि अगर आज रात में बारिश होती है तो बांध टूटने का खतरा बढ़ेगा चूंकि पानी से बांध का कटाव तेज हो रहा है विश्वनाथपुर , बसन्तपुर एवं महदेइयां गांव बाढ़ के निशाने पर हैं    |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट