देशभर में उठी विश्वकर्मा पूजा पर्व के अवकाश की मांग केजरीवाल को भी प्रेषित किया गया ज्ञापन

दिल्ली |     ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिपेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम द्वारा मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल को विश्वकर्मा पूजा पर्व के अवसर पर अवकाश घोषित करने के संबंध में ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मांग किया है कि विश्वकर्मा पूजा पर्व 17 सितंबर देश भर में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है भगवान विश्वकर्मा देव शिल्पी अर्थात रचना के देवता माने जाते हैं पौराणिक काल से देश और समाज के चतुर्दिक विकास में विश्वकर्मा वंशीयो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है भगवान विश्वकर्मा करोड़ों विश्वकर्मा वंशियों के सामाजिक सांस्कृतिक गौरव और स्वाभिमान एवं आस्था के प्रतीक देवता हैं ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दिपेश शर्मा , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष , ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा अशोक शर्मा , रवी शर्मा , आकाश मैथिल , प्रमोद पांचाल , नरेंद्र शर्मा , रामदास शर्मा , दिनेश विश्वकर्मा , योगेंद्र विश्वकर्मा , दिनेश सोनकर , सुनील जांगिड़ , भोले शर्मा , इश्मित शर्मा , मनोज , विनोद , राजीव , सत्यप्रकाश झा आदि लोग उपस्थित रहे    |