अवैध निर्माण पर चला मनपा का हथौड़ा

ठाणे | दिवा प्रभाग समिति के अंतर्गत अवैध निर्माण करने वाले 2 लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही 6 अवैध बांधकामों पर कार्रवाई की गई है इन बातों की जानकारी देते हुए दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त महेश आहेत ने बताया कि डॉ. विपिन शर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया और उन्होंने कहा कि आगे भी दिवा परिसर में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी , अतिक्रमण नियंत्रण व निष्कासन विभाग के उपायुक्त अशोक बुरपुल्ले के निर्देश पर दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त महेश आहेर , डॉ. अनुराधा बाबर , शंकर पाटोळे और सचिन बोरसे ने उक्त कार्रवाई की और तोडक कार्रवाई अतिक्रमण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में की गई |

आहेर का कहना है कि जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए हैं उन्होंने बढे  हुए अतिरिक्त अवैध निर्माण किया था , उसके खिलाफ फौजदारी मामले भी दर्ज कराए गए हैं और दिवा प्रभाग समिति अंतर्गत फय्याज मुस्ताक खान ऊर्फ ऊमर खान के आचार गल्ली शिलफाटा स्थित ग्राउंड +1 पर बन रहे दूसरे मजले के , 32 आर.सी.सी. कालम को तोड़ दिया गया , इसके साथ ही दोस्ती कांपलेक्स के पीछे खर्डी स्थित आरीफ सुर्ति और भोलेनाथ नगर रफाद रशिद खान के अवैध बढ़े हुए बांधकाम किया था जिसे तोड़ दिया गया , साथ ही माजीवाडा – मानपाडा प्रभाग समिति 1 , नौपाडा प्रभाग समिति 1 और कलवा प्रभाग समिति 1 बढ़े हुए अवैध बांधकामों पर कार्रवाई की गई है दोनों के खिलाफ मुंब्रा पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम कलम ३९७ (क) (१) ख , अन्वये फय्याज मुस्ताक खान और रफाद रशिद खान के विरुद्ध मुंब्रा पुलिस थाने में फौजदारी का मामला दर्ज कराया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *