अवैध हाकरो के खिलाफ एक्शन में प्रशासन

ठाणे | ठाणे शहर में अवैध हकरों के खिलाफ ठाणे मनपा प्रशासन ने जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी है खासकर दुकानों के आगे लगने वाली हाथ गाड़ियों पर गुरुवार को शहर के कई भागों में कार्रवाई हुई , ठाणे महापौर नरेश म्हस्के और ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई , इस कार्रवाई से हाकरों में हड़कंप मच गया है बताया जाता है कि शहर के कई व्यस्त इलाकों में दुकानों के आगे फुटपाथ पर दुकाने सजाई जाती है इतना ही नहीं यहां ठेले भी लगाए जाते हैं इसके साथ ही अन्य कई तरह की सामग्रियों की बिक्री का काम फुटकर फेरीवाले करते हैं फेरीवालों पर जोरदार कार्रवाई हुई , ठाणे शहर के साथ ही कलवा में भी इस तरह की कार्रवाई हुई , शहर में सवेरे 7:00 बजे से 3:00 बजे तक और दोपहर 3:00 से 11:00 बजे दो सत्रों में कार्यवाही शुरू की गई |

ठाणे स्थानक परिसर , मार्केट परिसर व नौपाडा कोपरी  परिसर में मनपा अतिक्रमण विभाग ने फेरी वालों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की , उक्त कार्रवाई में बारह हाथगाड़ियां वह  माल जप्त किया गया और सॅटिस परिसर , मार्केट परिसर व नौपाडा – कोपरी परिसर मैं फुटपाथ ऊपर धंधा करने वाले फेरी वालों को हटाया गया , बताया गया है कि 120 फेरिवालों पर कार्रवाई हुई , इस कार्रवाई को ठाणे मनपा अतिरिक्त आयुक्त 2 संजय हेरवाडे के नेतृत्व में अंजाम दिया गया , कळवा प्रभाग समिती अंतर्गत कळवा नाका , कळवा बाजारपेठ , कळवा पूर्व , विटावा , आत्माराम पाटील चौक , खारीगांव मार्केट परिसर , 90 फूट रोड परिसर में फेरीवालों पर कार्रवाई करते हुए 18 हाथगाड़ियां जप्त की गई , इसके साथ ही यहां के 45 विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई , सहाय्यक आयुक्त शंकर पाटोळे के मार्गदर्शन में लोकमान्य नगर , वागले एस्टेट , नौपाड़ा विभाग के अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस सुरक्षा के बीच उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *