मध्य रेलवे राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ

मुंबई | मध्‍य रेल , मुख्‍यालय , छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस , मुम्बई में मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी की अध्‍यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 174वीं वर्चुअल बैठक का आयोजन तथा राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया , इस बैठक में अपर महाप्रबंधक श. बी. के दादाभोय सहित सभी प्रधान विभागाध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक भी वेबलिंक के माध्यम से जुड़े थे , बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर ‘राजभाषा युक्‍त मध्‍य रेल’ पत्रक का डिजिटल विमोचन किया गया , बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने सभी सदस्‍यों का स्‍वागत किया और बैठक की रूपरेखा संक्षेप में प्रस्‍तुत की |

बता दे कि अगले चरण में बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर तथा मुख्‍य राजभाषा अधिकारी ए. के. श्रीवास्‍तव ने मुख्‍यालय में आयोजित राजभाषा पखवाड़े के दौरान अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध , टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन , स्‍लोगन , कविता पाठ तथा सुलेख प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए सभी सदस्‍यों से अधीनस्‍थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्‍या में भाग लेने के लिए प्रोत्‍साहित करने का आग्रह किया एवं विभागीय निरीक्षणों के दौरान कई कार्यालयों में हिंदी में काफी अच्‍छा काम होने का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि ऐसे अनुकूल माहौल का हम सभी को लाभ उठाना चाहिए और कर्मचारियों को अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रोत्‍साहित करना चाहिए जिससे कि हिंदी यथार्थ रूप से फाइलों में भी दिखाई दें , इसके पश्‍चात बैठक के अध्‍यक्ष एवं महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने अपने संबोधन में राजभाषा संबंधी इस बैठक के माध्‍यम से पहली बार सभी सदस्‍यों से अपनी भाषा में संवाद स्‍थापित करने का अवसर मिलने पर हार्दिक प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की , उन्‍होंने कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रति लगाव रखने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हमारे लिए राजभाषा प्रहरी की तरह हैं उन्‍होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मध्‍य रेल पर दैनिक कामकाज में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के लिए अपना भरसक योगदान देने की अपील की , उन्‍होंने सभी सदस्‍यों से अन्‍य कार्यों की भांति हिंदी कार्य को भी गंभीरता से लेने तथा जहां कहीं भी कमी पाई जाती है उसे तत्‍काल दूर करवाने का आग्रह किया , बैठक की कार्यवाही के अगले चरण में उप महाप्रबंधक (राजभाषा) विपिन पवार ने बैठक की कार्यसूची की विभिन्‍न मदों पर सभी सदस्‍यों के साथ विस्‍तार से चर्चा की , चर्चा के दौरान महाप्रबंधक की अनुमति से मध्‍य रेल पर राजभाषा की उत्‍तरोत्‍तर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए , बैठक के अंत में राजभाषा अधिकारी (मुख्‍यालय) दीपा मंद्यान ने सभी सदस्‍यों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *