आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत के बाद रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |   गोला ब्लाक के नरहन गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की शुक्रवार को पूर्वांह मौत हो गई , उनका शाम को दाह संस्कार भी कर दिया गया शनिवार की शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई , जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है नरहन गांव निवासी की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी , शुक्रवार को सुबह भोर में उन्हें हृदय रोग संबंधी समस्या हुई , घर के लोग एक प्राइवेट एंबुलेंस से मेडिकल कालेज पहुंचे जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई , वहीं उनका कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल लिया गया , उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया , दोपहर बाद वे लोग शव लेकर गांव पहुंचे और गांव के सरयू नदी के राम घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया , शनिवार को ग्रामीणों को उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने की सूचना मिली , जिसके बाद उनके दाह संस्कार में शामिल लोग सक के दायरे में आ गए |

गांव के ग्राम प्रधान कृष्णानंद पांडेय का कहना है कि उनके दाह संस्कार में 70 से 80 लोग शामिल हुए थे , रिपोर्ट पाजिटिव आ जाने से सभी परेशान हैं वैसे सबको एहतिहात बरतते हुए होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक योगेंद्र सिंह का कहना है कि देर शाम को टू नेट मशीन से कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव होने की जानकारी मिली है हमें उनके आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट का इंतजार है वैसे इसकी सूचना ग्राम स्वास्थ्यकर्ताओं के माध्यम से गांव में भेजवाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है रविवार को मेडिकल टीम गांव में जाएगी जबकि एस.डी.एम. राजेंद्र बहादुर का कहना है कि गांव को सील करने के लिए राजस्वकर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है रविवार को गांव में सैनिटाइजेशन शुरू कराया जाएगा  |