आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया कार्य का बहिष्कार

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     शासन के द्वारा चलाए जा रहे बाल पुष्टाहार कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्त व्यापारियों ने आज गधा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में अपने समस्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए अपने अधिकार की मांग की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने कहा कि सरकार के द्वारा 62 वर्ष की उम्र की कार्यकत्रियों को बिना किसी सूचना के और बिना किसी लाभ के रिटायरमेंट दे देना सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ की जा रही बहुत ही निंदनीय एवं सोचनीय कार्य है आने वाले दिनों में अगर सरकार का यही रवैया रहा तो पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी एक साथ फिर से लखनऊ विधानसभा भवन घेरने के लिए तैयार हो जाएंगी बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग थी कि इस वैश्विक महामारी के समय में भी सरकार हमसे दोहरे कार्य करवा रही है और मानदेय के रूप में बस आश्वासन मिलता है अब तक सरकार के द्वारा कोई निश्चित धनराशि नहीं प्रदान की गई बैठक में कार्यकत्रियों ने अभी मुद्दा उठाया की जो लोग 30 पैतीस साल विभाग की सेवा कर चुकी हैं उनको आकारणी नोटिस भेजकर उनकी सेवा समाप्त कर दी जा रही है आखिर अन्य विभागों में पेंशन है और तमाम फंड है लेकिन आगनवाड़ी कार्यकत्रियों साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है   |