गांव सटे केले के खेत में पहुंचा तेंदुआ 

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |        महाराजगंज के निचलौल रेंज के लेदी जंगल से शुक्रवार शाम छह बजे भटककर एक तेंदुआ रामचन्द्रही गांव के पास केले के खेत में पहुंच गया , उसे खेत सटे चकरोड पर देखने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया , तेंदुए को भगाने के लिए लोगों ने पटाखा छोड़ा , काफी मशक्कत के बाद जाकर तेंदुआ जंगल की ओर भागा , इसके बाद भी तेंदुए के डर से लोग दहशत में हैं निचलौल कस्बा निवासी विजय जायसवाल ने रामचन्द्रही गांव के पास केले की खेती की है इन्हीं के खेत के पास गांव के पश्चिम जंगल से भटककर तेंदुआ चला आया , गांव से करीब तेंदुए को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए , टार्च तथा डंडा लेकर शोर मचाया , वहीं कुछ लोगों ने पटाखे भी दागे , इसके बाद जाकर तेंदुआ गांव से दक्षिण जंगल की ओर भागा , ग्रामीणों को भय है कि तेंदुआ अभी भी गन्ना या केले के खेत में है ग्रामीण भय के कारण अपने खेत की तरफ नहीं जा रहे हैं निचलौल रेंजर डी.एस. तिवारी ने कहा कि रामचन्द्रही गांव जंगल से करीब है यहां के लोगों को जंगली जानवरों से सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है स्थिति पर वन विभाग की नजर है         |