आखिर कब मिलेगा वागले वासियो को उनके सपनों का घर 

ठाणे |       ठाणे महानगरपालिका शासन द्वारा क्लस्टर योजना को मंजूरी दे दि गई है जबकि इस योजना को पुर्व मुख्यमंत्री अशोकराव चव्हाण तथा पृथ्वीराज चव्हाण के कार्यकाल में शुरू कर दिया गया था , इस विषय पर कांग्रेस नगरसेवक संजय घाडीगावकर ने क्लस्टर योजना के लिए निधि उपलब्ध कराने के लिए मनपा को निवेदन पत्र दिया है साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना को उनके विशेष प्रयत्नों से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंजूरी दे दिया था , इस योजना के अंतर्गत मुख्यतः वागले इस्टेट विभाग में खतरनाक व अनधिकृत इमारतों में रहने वाले रहिवासियों के लिए किया जाने वाला था लेकिन लगभग 7 वर्षों का समय निकल गया है और पिछले 7 वर्षों के समय मे पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे महानगरपालिका के पूर्ण सिमा में क्लस्टर करने का निर्णय लिया है जबकि यह योजना वागले इस्टेट के रहिवासियों के लिए थी लेकिन इसे मनपा के पूर्ण सिमा में करने के निर्णय के विरुद्ध अब तक 18 हजार शिकायत दी गई है लेकिन इसके बाद भी इस निर्णय को नही बदला गया है साथ ही घाडीगावकर ने पालकमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इस निर्णय को मंत्री शिंदे की हट्ट के कारण बदला नही जा रहा है जिसके कारण वागले इस्टेट रहिवासियों को उनके सपनों का घर मिलने में देरी हो रही है जिसके लिए घाडीगावकर ने मनपा आयुक्त तथा ठाणे के महापौर से वागले इस्टेट में खतरनाक इमारतों में रहने वाले रहिवासियों की सुविधा के लिए सन 2021 – 22 के ठाणे महानगरपालिका अर्थसंकल्प से महापालिका द्वारा कम से कम 100 करोड़ रुपय की निधि देकर तत्काल में कलस्टर योजना शरू करने तथा वागले रहिवासियों को उनके सपनों का घर जल्द से जल्द देने का निवेदन किया है तथा महापालिका को इस योजना के लिए अर्थसंकल्प में से 200 करोड़ रूपये देकर आर्थिक बल देने का आग्रह किया       |