आपसी सौहार्द के साथ मनाये त्यौहार :- क्षेत्राधिकारी गोला

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |    आगामी त्यौहार को सभी जाति धर्म के लोग मिल – जुलकर मनाये जिससे क्षेत्र में आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे रक्षाबंधन और बकरी ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनाया जाया यह बाते क्षेत्राधिकारी श्यामदेव बिंद ने बुधवार को उपनगर के चंद चौराहे पर फ्लैग मार्च के दौरान कही आगे उन्होंने कहा कि डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा यदि क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति हो जो त्यौहार में खलल डालने की कोशिश करता हो तो उसके बारे में पुलिस को तत्काल सूचना दे जिससे उस व्यक्ति पर समय से कार्रवाई हो सके इस समय वैश्विक महामारी का समय चल रहा सभी जाति धर्म के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें किसी भी धार्मिक स्थल पर पांच से अधिक लोग दर्शन या इबादत नही करेंगे लॉकडाउन का पालन पूर्ण रूप से किया जाय बिना मास्क के बाहर न निकले फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर बेवरी चौराहा होते हुए चंद चौराहे से होकर पुनः थाना परिसर जाकर समाप्त हुई इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्यामदेव बिंद के अलावा कोतवाल हेमेंद्र पाण्डेय , एस.आई. संतोष सिंह , रंजीत तिवारी , कृष्णकांत यादव , विवेक चतुर्वेदी , रामआशीष , रामा रॉव , अमित यादव , सोनू यादव , परवीन तिवारी , रूपु तिवारी , जिगर यादव , निशि सिंह , गीता यादव , सरिता चौहान , आशा आदि लोग मौजूद रहे   |