खुले लिफ्ट ब्रैकेट में गिरकर मजदूर की मौत मृतक के परिवार दर दर भटकने को मजबूर 

कल्याण |    डोंबिवली के एम.आय.डी.सी. इलाके में एक कपड़ा मिल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई जिस कंपनी में हादसा हुआ उसका नाम नवजीवन डाइंग है प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सुबह ओमकार गुप्ता (36) जब कंपनी में काम कर रहा था तभी ट्रॉली में ग्रे कपड़ा लेकर वो नीचे रखने जा रहा था उसी दौरान खुले हुए लिफ्ट की जगह में कपड़े की ट्राली वेब पलट गई उसके साथ वह भी तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया मृतक ओमकार गुप्ता दो बच्चों का पिता है जिसमें लड़का शिवम 6 वर्ष लड़की दिया 4 वर्ष की है उसके साथ काम करने वाले मजदूरों का आरोप है की यह घटना 8 बजे की है और उसी समय ओमकार की मृत्यु हो गई थी लेकिन नवजीवन डांस कंपनी वाले ने अपने आप को बचाने के लिए उनको डोंबिवली के शिवम हॉस्पिटल भर्ती करा दिया ताकि यह साबित हो कि मौत उनकी कंपनी में नहीं हुई थी वही राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस (उत्तर भारतीय सेल) के ग्रामीण अध्यक्ष सुनील सिंह ने नवजीवन डाइंग कम्पनिय में अपने कार्यकर्ता और मीडिया कर्मियों के साथ खुद जा कर वहाँ पे मैनेजर और कॉन्टेक्टर विनोद तिवारी ने मिलकर बात करने का प्रयाश किया लेकिन वहाँ पे कंपनी की तरफ से मिलकर बात करने के लिए कोई सामने नही आया जब उनका मोबाईल नंम्बर मांगा तो कंपनियों के लोगो ने गलत नंबर देकर दिशा भूल किया सिंह ने मृतक के परिवार को आश्वाशन दिया अगर आप को न्याय नही मिला तो आंदोलन का रास्ता अपनाएगी आश्चर्यजनक बात यह है कि इतनी बड़ी कंपनी की लापरवाही सामने आने के बाद भी अभी तक कोई करवाई नही हुई है एम.आय.डी.सी. में एक व्यक्ति ने अपना नाम ना बताने की शर्त पे बताया कि यहाँ पे जितने भी कॉन्टेक्टर है उनके पास लाइसेंस नही है लेकिन उनको प्रशासन का जरा भी डर नही है आये दिन ऐसी घटनाए होतीं रहति है देखना होगा कि क्या प्रशासन ऐसे लोगो पर करवाई करती है या नही ?