नगर पंचायत गोला के दुकानदार आए दिन जाम से हो रहे है हलकान

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |    गोला उपनगर में स्थित मां सरयू गैस एजेंसी के सामने राम जानकी मार्ग की स्थिति दयनीय हो जाने के कारण उस सड़क से आने जाने वाली गाड़ियां चंद चौराहे से ही कट करके मुख्य बाज़ार से होकर गुजर रही हैं जिससे आए दिन मेन मार्केट में जाम लग जा रहा है और मेन मार्केट के दुकानदारों को जाम की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बताते चले कि भारी बारिश के कारण बेवरी चौराहा से चंद चौराहे के बीच में मां सरयू गैस एजेंसी स्थित है उसके सामने सड़क के बीचो बीच बड़े – बड़े गड्ढे बन गए हैं संबंधित विभाग द्वारा उस पर ईट के टुकड़े डलवा दिए गए फिर भी अभी भी आने जाने वाले गाड़ियों के लिए दिक्कत महसूस हो रही है और उस रास्ते से जो गाड़ियां जा रही हैं वह फस जा रही हैं इसलिए लोग उस रास्ते से न हो करके चंद चौराहे से ही कट करके मार्केट हो कर निकल रहे हैं और आए दिन मार्केट में भीषण जाम लग जा रहा है जिससे दुकानदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है दुकानदार मनोज कुमार , उमर वैश्य , दिलिप नायक , कल्लू अग्रवाल , मनोज कसौधन , अशोक वर्मा , संदीप मोदनवाल , नागु जायसवाल आदि सहित आदि लोगों ने कहा है कि प्रशासन व सम्बन्धित विभाग के लोगो का ध्यान सड़क पर नहीं पड़ रहा है अगर सड़क ठीक हो जाता तो आने जाने वालों के लिए रास्ता सुगम हो जाता हफ्ते में दो बार हम दुकानदारों को लॉक डाउन का और दुकान के प्रति बनाए गए नियमों का पालन करना पड़ रहा है और उसमें दो तीन घंटे जाम लग जा रहे हैं जिससे हम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं हम लोगों का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है इसलिए हम लोगों की प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग है कि इस रास्ते को शीघ्र ठीक करा दिया जाए जिससे आवागमन सुचारू हो सके और हम लोगों को जाम से छुटकारा मिले   |