आम जनमानस में मास्क और बॉलीबाल का किया गया वितरण

जौनपुर  |  एक तरफ कोरोना का कहर उत्तरप्रदेश में अपना पैर पसार रहा है तो वही शासन प्रशासन दिन रात कोरोना से जंग जीतने के लिए लड़ाई लड़ रहे है तो ऐसे में कई समाजसेवक भी कोरोना को हराने की ठान लिए  है जिसके लिए वो लोगो को कभी मास्क वितरित कर रहे तो कभी कोरोना से लोगो को जागरूक कर रहे है ऐसे ही एक समाजसेवक जौनपुर जिला  स्थित कोचारी ग्राम सभा के प्रशांत यादव है जो लगातार लोगो को मास्क वितरित कर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर लगातार लोगो से अपील कर रहे है |
प्रशांत ने बताया कि वह लगातार लोगो को जागरूक कर रहे है ताकि इस कोरोना महामारी से लोग बच सके और  इस कोरोना जंग में जल्द से जल्द भारत जीत सके , प्रशांत के एक साथी ने बताया कि प्रशांत और उनके कुछ दोस्त इस काम को लगातार कर रहे है और आज उन्होंने अपने ग्राम सभा के हरीजन बस्ती में लोगो को मास्क और बॉलीबाल बाटा और लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया  , तो वही बृजेश ने बताया कि लाकडाउन में लोग बाहर नहीं निकल रहे है जिसके वजह से आज नौजवानो में बॉलीबाल बाटा गया ताकि वह बॉलीबाल खेल कर अपने शरीर को मजबूत बनाये ताकि कोरोना को हराया जा सके , इस मौके पर गौतम , अमरजीत ,भरत , विजय , जिलाजीत ,नन्दलाल , मिन्त्रा आदि लोग मौजूद रहे |