आरपीआई आठवले गुट को एकतावादी ने दिया भारी झटका

ठाणे |     ठाणे शहर में आरपीआई एकतावादी ने आरपीआई आठवले गुट को भारी राजनीतिक झटका दिया है आठवले गुट के महासचिव संगेश सादरे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एकतावादी में प्रवेश लिया है आपको बता दे कि एकतावादी के राष्ट्रीय युवा नेता भैय्यासाहेब इंदिसे की उपस्थिति में पक्ष प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान इंदिसे ने कहा कि एकतावादी में प्रवेश लेनेवाले चेहरों को पार्टी में अहम जिम्मेदारियां दी जाएगी और आरपीआई आठवले गुट के महासचिव रहे मंगेश सादरे ने इस दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आठवले गुट में समर्पितों को कोई महत्व ही नहीं दिया जाता था यहां चापलूसों और चाटुकारों की भरमार हो गई थी आंतरिक कलह चरम पर था जिस कारण जनसेवा का काम करना संभव नहीं हो पा रहा था लेकिन आरपीआई एकतावादी पक्ष में आकर वे अब राहत का अनुभव कर रहे हैं इसके साथ ही एकतावादी में प्रवेश लेनेवाले मंगेश सादरे को ठाणे शहर युवाध्यक्ष , सुरेश मोरे को वागले विभाग अध्यक्ष , बालाजी नारायणकर को वागले विभाग सचिव , उपेंद्र गैड को वागले विभाग उपाध्यक्ष , संतनु सुर्यवंशी को सावरकर नगर वॉर्ड अध्यक्ष , कृष्णा कोले को वार्ड अध्यक्ष अंबिका नगर , हीरा पाल को वॉर्ड अध्यक्ष राम नगर , सचिन करकेरा को वॉर्ड सचिव सावरकर नगर , गोविंदा मोहन को वॉर्ड अध्यक्ष सावरकर नगर नियुक्त किया गया है मंगेश सादरे ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आरपीआई एकतावादी में कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है इसके साथ ही भैैय्यासाहेब इंदिसे की छवि राजनीतिक से अधिक समाजसेवी की रही है सामाजिक सद्भाव के वे प्रतीक हैं जिस कारण उनके नेतृत्व में काम करना आत्मगौरव की बात है  |