मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने मनपा द्वारा भरे जा रहे गड्ढो का लिया समीक्षा 

ठाणे |     दो दिनों से बरसात बंद होते देख ठाणे शहर के विभिन्न जगहों की सड़कों पर हुए गड्ढों को बुझाने का कार्य जोरों पर चल रहा है जिस काम का समीक्षा के लिए मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा स्वयं जाकर लिया और तत्काल शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को बुझाने के लिए सार्वजनिक बांधकाम विभाग को आदेश दिया है लेकिन शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को बुझाने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसकों लेकर राज्य के नगरविकास मंत्री व जिला के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इसके पहले गड्ढों को बुझाने के लिए निर्देश दिया था साथ ही महापौर नरेश म्हस्के ने भी इस विषय की जानकारी संबंधित सभी अधिकारियों को दिया था लेकिन इसके पहले भी गड्ढों को लेकर मनपा की बहुत किरकिरी हुई थी जिसको लेकर मनपा आयुक्त ने इससे संबंधित विभाग को 24 घंटों में शहर की सड़कों पर बने गड्डों को बुझाने के लिए आदेश दिया था और इसमें लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़क कार्रवाई करने के लिए भी कहा था लेकिन मनपा के संबंधित विभाग ने मनपा आयुक्त के इस आदेश को अनदेखा किया इसलिए मनपा के इस युद्ध पर गड्ढो को बुझाने वाले कार्यों पर शहर के राजनीतिक दलों व नागरिकों में असमंजस दिखाई देता नजर आ रहा है फिर भी मनपा ने दो दिनों में सड़कों पर बने गड्ढों को बुझाने के लिए डांबरीकरण व रेेडिमिक्स के माध्यम से गड्ढों को बुझाने का दावा कर रही है जिसमें वृंदावन सोसायटी , श्रीरंग सोसायटी , ऋतू पार्क की सड़कों पर बने खड्डे को डांबरीकरण से बुझाया गया वहीं मुंब्रा के उड़ान पुल पर भी रेडिमिक्स से गड्ढों को बुझाया गया वागले इस्टेट प्रभाग समिती , ब्रम्हांड , माजिवडा – मानपाडा प्रभाग समिती के चिल्ड्रेन ट्रॅफिक पार्क रस्ता , वाघबील नाका , पुरूषोत्तम प्लाझ बीएमने खड्डे आदि जगहों पर भी कार्य जारी है नगर अभियंता रविंद्र खडतालेे , अतिरिक्त नगर अभियंता अर्जून अहिरे के मार्गदर्शन मेंं यह कार्य चल रहा है    |