आरपीआई (आठवले) ने थामा महाआघाड़ी का हाथ महायुति में नही मिल रहा सम्मान

ठाणे । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान चार दिन बाद 29 अप्रैल को होने जा रहा है इसी बीच ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आरपीआई (आठवले) ने महाआघाडी का दामन थाम लिया है  ठाणे के आरपीआई पदाधिकारियों रिपाइं प्रवक्ते विकास चव्हाण उपाध्यक्ष सुरेश सोनवणे, रिपाइं कामगार अध्यक्ष विशाल ढेंगळे, रिपाइं माथाडी अध्यक्ष विनोद भालेराव, अशोक कांबळे, रमेश पगारे, राम नाटेकर, राजू मोरे, बबन केदारे, विजय गायकवाड, लाड गायकवाड, रतन टाले, शंकर पाटील, जयेश बनसोडे, रामचंद्र उबाळे- कदम, रोहित पवार, मंगेश हत्तीअंभीरे, देविदास घोरपडे, सुरेश मोरे, अ‍ॅड. नितीन सरोदे का कहना है  |
कि उन्हें जो सम्मान महायुति से मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला इसके चलते उन्होंने महाआघाडी को समर्थन दिया है  इसकी आधिकारिक घोषणा गुरुवार को की गई
आरपीआई के ठाणे उपाध्यक्ष, संगठक और प्रवक्ता ने इस दौरान कहा कि महायुति में उन्हें हर बैठक, पत्रकार परिषद, चौक सभा में आमंत्रित नहीं किया जा रहा था ।
 ईंट ही नहीं घोषणा पत्र को सार्वजनिक करते समय भी उस पर रिपाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले और जिला अध्यक्ष रामभाऊ तायडे का फोटो नहीं लगाया गया है इस तरह हर मौकों पर रिपाई के पदधिकारियों को अपमानित किया जाता रहा है  इसके चलते उन्होंने महायुति का साथ छोड़ने का निर्णय लिया है यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष आठवले और जिला अध्यक्ष तायडे के साथ बातचीत करने के बाद लिया गया है ।