हरिभाऊ राठोड के नेतृत्व में बंजारा समाज के लोगों ने डफली बजाई 

ठाणे |    बंजारा समाज सालो से आरक्षण की मांग को सर्कार से कर रहा है लेकिन कोई भी सरकार बंजारा समाज के आरक्षण और क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट बिल को लागु नहीं की जिसको लेकर बंजारा समाज के लोग ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने गुरुवार को डफली बजाकर आंदोलन किया जिसका नेतृत्व बंजारा समाज के नेता व पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौड़ ने किया इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला व् पुरुष उपस्थित थे और इसमें आरक्षण हमारे हक का है नहीं किसी के बाप की जागीर है के नारे कार्यकर्ताओ द्वारा लगाए जा रहे थे , इस विषय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राठौड़ ने कहा कि पूरे देश के बंजारा समाज व पिछड़ी जाति के लोगों ने मिलकर पूरे राज्य में आंदोलन किया है क्रीमीलेयर को लेकर सरकार बंजारा समाज व पिछड़ी जातियों के साथ अनदेखा कर रही हैइसलिए यह आंदोलन हमारी मांगो को पूरा करने के लिए किया गया है लेकिन मंत्रालय में कार्यरत अधिकारी मूर्ख है इसके लिए यह योजना रखड़ रही है बता दे कि इस आंदोलन में पिछड़ी जाति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अप्पासाहेब भालेराव , मुंबई अध्यक्ष अमीत सालुंखे , ठाणे अध्यक्ष रामदास राठोड , जनाबेन राठोड , मिना राठोड , लाला चव्हाण , रवी राठोड , रमेश राठोड , हरी चव्हाण , लक्ष्मण राठोड , पुरीण राठोड , सुंदर भाईं अशोक पवार , शंकर राठोड , गोपाल पवार व कार्यकर्ता मौजूद रहे    |