आवास के नाम पर अवैध वसूली करते पकड़ा गया एक व्यक्ति 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर मे एक व्यक्ति द्वारा आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करते हुए रविवार को पकड़ा गया , पुछताछ के दौरान वह मौका देखकर भाग खड़ा हुआ , जिसका विडिओ ग्रामीणों द्वारा बनाकर वायरल किया गया है बता दें सरकार द्वारा गरीब लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए आवाश्यक धन मुहैया करवाती है जिसका लाभ विचौलियों द्वारा यदा कदा उठाया जाता है उसी क्रम मे रविवार को गांव मे एक व्यक्ति पहुंचा और एक सुची दिखाते हुए ग्रामीणों को बरगलाना शुरू कर दिया और पांच सौ रुपये से लेकर हजार रुपये तक की मांग कर दी , कुछ ग्रामीणों ने उसकी बात का भरोसा करते हुए पैसा दे दिया , जब इसकी जानकारी गांव के रोजगार सेवक सुर्य प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल खण्ड विकास अधिकारी गोला को सुचना दिया तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सुचना देने की बात कही जब ग्रामीणों ने पुलिस को फोन करना चाहा तो वह गिडगिडाने लगा और पैसा लौटाने की बात करने लगा , अभी कुछ लोगों का पैसा लौटाया ही था कि मौका देखकर वह भाग खड़ा हुआ , इस दौरान ग्रामीणों ने उसका विडिओ भी बना कर वायरल कर दिया है वहीं इस संबंध मे खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल का कहना है कि केवल आवास ही नही बल्कि ऐसी सभी लाभार्थी परक योजनाओं मे लाभार्थियों से धन उगाही करना दण्डनीय अपराध है यदि कोई ऐसा करता है तो तत्काल मुझे सुचना देने के साथ ही पुलिस को सुचना दें ब्लाक द्वारा किसी भी प्रकार की धन उगाही नही की जाती है    |