बाजार में बिना मार्क्स पहने घुम रहे लोगों का किया गया चालान

नौतनवा / महाराजगंज  |   लगातार प्रशासन द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले कोविड-19 कोरोना वायरस धीरे धीरे अपने चरम पर बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रही है की जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर में ही रहे , इसी को देखते हुए नौतनवा उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह एवं अधिशासी अधिकारी (नौतनवा नगर पालिका) वीरेंद्र राव व नौतनवां कस्बा चौकी प्रभारी संजय दुबे पुलिस बल के साथ कस्बे के बाजार और दुकानों पर जाकर बिना मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले और बेवजह चौक चौराहे पर बिना मास्क लगाए लोगों पर चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया ।
उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह ने बताया कि अगर अब भी यह लोग मास्क नहीं पहनते और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं तो जिनकी दुकानो पर बिना मास्क लगाये लोगो को पाया गया तो ऐसी दुकानें बंद करवा दी जाएगी और उनके भी दुकानों का चालान किया जायेगा  ।
नौतनवा विजय गुप्ता की रिपोर्ट