मदरसा प्रबंधक के ऊपर लगा आरोप

नौतनवां (महराजगंज) मदरसा सनाउल्लाह एजूकेशन एंड टेक्निकल गलर्स कालेज में आधुनिक अध्यापक पद पर कार्यरत मो.आजम पुत्र स्व.कामिल लोहिया नगर नौतनवा ने आज उपजिलाधिकारी नौतनवां को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया है ,  मदरसा प्रबंधक के उपर आरोप लगया है कि अपने दो सगे संबन्धी अध्यापको के नियुक्ति किये जाने के विरोध में हमे 2 वर्षो से प्रताड़ित किया जा रहा है  ।

प्रबंधक समिति ने अगस्त 2018 से वेतन रोक रखा है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी , लेकिन संतोष जनक कार्य जिला और मदरसा प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया गया , भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना SPQEM को मदरसा 14 वर्ष बीत जाने के बाद बंद करने का निर्णय लिया है    ।

मदरसा द्वारा योजना बंद किये जाने पर बच्चों और अध्यपाको के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , उपजिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र दिये गये शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये , अल्पसंख्यक अधिकारी महराजगंज को जांच कर एवं निस्तारण का आश्वासन दिया   ।