इनर व्हील क्लब ने किन्नरों को बांटी सिलाई मशीन 

मुंबई |        अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील डे के अवसर पर जोन 3 के सभी अध्यक्ष समाज के वंचित वर्ग को आत्मनिर्भर जीवन की आशा प्रदान करते हैं शिव शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक और एक सक्रिय मानव अधिकार कार्यकर्ता विक्की शिंदे जो किन्नर है उन्होंने एक सम्मेलन में जीवन कौशल पर प्रशिक्षण प्रदान करके अपने समुदाय के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में विचार व्यक्त किया , उसी समय इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे फिल्म सिटी की अध्यक्ष डॉ. फ्रांसेस वैद्य ने इनरव्हील क्लब ऑफ कांदिवली की अध्यक्ष अनीता पंडित से संपर्क किया और साथ मिलकर इस कार्य को पूरा करने के विषय में चर्चा की , यह इनर व्हील क्लब जोन 3 के सभी अध्यक्ष डॉ. फ्रांसेस वैद्य , अनीता पंडित , कक्शा गाला , विराज शाह , किरण अग्रवाल , माधवी उलकंडे , बेला देसाई , जयश्री भट्ट , महेक खान और जिला अध्यक्ष अमला मेहता के साथ सभी के लिए बहुत सम्मान की बात थी , विभिन्न क्लबों के कुछ सदस्य एवं इनर व्हील सदस्यों के साथ जोनल कोऑर्डिनेटर मीना काकू ने किन्नरों को 7 सिलाई मशीन दान किया , इसे पाकर उनकी खुशी की कोई सीमा नहीं थी , इन सिलाई मशीनों को उसी समुदाय के सदस्यों को वितरित किया जाना था ताकि वे भी आजीविका कमा सकें       |