उपेक्षा किए जाने पर गैर भाजपा सभासदों का दल मिला डीएम से

वाराणसी ।  गैर भाजपा सभासदों ने जिलाधिकारी मिलकर आरोप लगाया कि भाजपा सभासद के क्षेत्रों में राशन मिल रहा है और गैर भाजपा सभासदों के क्षेत्र में राशन नहीं बंट रहा है , ऐसे गंभीर आरोप लाक डाउन के दौरान कई बार लग चुके हैं , कई बार सभासद धरने पर बैठ चुके हैं , विधायकों मंत्रियों पर भी आरोप लग चुके हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता गिने चुने लोगों को ही राशन बांट रहे हैं ।
सत्ता पक्ष की बनारस में जबरदस्त किरकिरी हो रही है , एक बार तो आधे कपड़े उतार कर सभासदों को प्रदर्शन करना पड़ा सरकार के खिलाफ , कुछ सभासदों का कहना है कि जिला प्रशासन बताए कि लाक डाउन के बाद कितनी सहायता राशि उसने काशी वासियों पर खर्च किया , जो भी राशन या भोजन दिया जा रहा है वह समाजसेवी,व्यापारी लोग कर रहे हैं , उत्तर प्रदेश शासन में जिला प्रशासन कहां खर्च कर रहा है ? यह गरीबों और दलितों के क्षेत्र में कहीं नहीं दिख रहा है।