औने पौने दाम में सब्जी की खरीद करने से किसान बेहाल 

रामनगर , वाराणसी ।  नगर की थोक सब्जी मंडी में किसानों द्वारा लाई गई सब्जियों को आढ़तियों द्वारा फुटकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों तथा ठेले वालों को औने पौने दाम में बिकवा दिए जाने से किसान मायूस होकर घर लौट जा रहा है  किसानों द्वारा खेत में पैदा की हुई सब्जियों को अपने घर से आढ़त तक लाने में जो किराया लगता है तथा सब्जी उगाने में जो लागत लगती है वह लागत मूल्य तक किसानों का नहीं निकल पा रहा है , वही फुटकर दुकानदार  इन सब्जियों को  2 गुने 3 गुना दामों में बेचकर खूब चांदी काट रहे हैं , इसका सारा खेल बिचौलियों द्वारा खेला जा रहा है , इसका फायदा न तो किसानों को मिल पा रहा है और ना ही फुटकर ग्राहकों को ।
आढ़त में सब्जियों का थोक रेट नेनुआ दो रुपए किलो उसकी फुटकर बिक्री 10 रूपए किलो, करेला थोक मे 10 रुपये किलो उसकी फुटकर बिक्री 20 रुपये किलो, भिंडी थोक रेट 5 रुपये किलो उसकी फुटकर बिक्री 10 से 15 रुपये किलो , कोहड़ा खरीद मूल्य 4 रुपये बिक्री 10 रुपये किलो,परवल थोक खरीद 12 रुपये किलो फुटकर बिक्री 25 से 30 रुपये किलो , मिर्चा थोक रेट 16 रुपये किलो जिसको फुटकर में 30 रुपये किलो बेचा जा रहा है , कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आखिर मुकदमा कौन लिखेगा जिससे इन बिचौलियों में डर पैदा हो और जिसका फायदा गरीब किसानों तथा फुटकर खरीदने वाले ग्राहकों को मिले , इस लाक डाउन में गरीब जनता को दुकानदारों ने दोनों हाथों से खूब लूटा है आज तक नगर में जनता को लूटने वाला किसी भी लुटेरे को कालाबाजारी करने के अपराध में सलाखों के पीछे नहीं डाला गया जिस कारण से लुटेरों का हौसला सातवें आसमान तक चढ़ गया है ।