एक ही कुनबे के 16 कोरोना संदिग्ध मिलने से मची खलबली 

ज्ञानपुर / भदोही ।  जनपद भदोही के ज्ञानपुर क्षेत्र के रमईपुर गांव में मुंबई से लौटे एक ही परिवार के 16 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया है , परिवार के एक सदस्य की मुंबई में कोरोना से मौत होने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर कुनबा गांव लौटा है , इनमें से 10 लोगों में तेज बुखार और खांसी के लक्षण मिले , जो साधारण कफ सीरप पी-पीकर काम चला रहे थे , स्वैब जांच के लिए भेजा गया है , रमईपुर गांव के परिवार का एक सदस्य मुंबई में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था , उपचार के बाद गत दिनों उनकी मौत हो गई , उनके उपचार और अंतिम संस्कार आदि रस्म अदायगी के समय परिवार के 16 सदस्य एक-दूसरे के संपर्क में आए ,क्रिया-कर्म कर जब कुनबा दो दिन पूर्व गांव लौटा तो सभी को खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या थीं , इसके बाद यहां परिजनों ने उन्हें घर से दूर नीम के एक पेड़ के नीचे सोने-रहने की अलग व्यवस्था कर दी ।
इसकी भनक जब प्रशासन को लगी तो मंगलवार देर शाम तहसीलदार देवेंद्र यादव गांव में पहुंचे और जानकारी ली , उनमें से आठ लोगों को तेज बुखार था , खांसी-बुखार से पीड़ित कुछ सदस्यों ने बताया कि वे लोग खांसी के लिए कफ सीरप ले रहे हैं , सभी को एंबुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया , वहां उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया , सभी के स्वैब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है , जिला संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत पाठक ने कहा कि सभी 16 लोगों में खिलाड़ी राम लखन सिंह 60 वर्ष , जय राज देव सिंह 62 वर्ष , विजय राज देव सिंह 40 वर्ष, सुषमा विजय सिंह 35 वर्ष ,एकता विजय सिंह 15 वर्ष , प्राची विजय सिंह 10 वर्ष, साची विजय सिंह 8 वर्ष, गानू विजय सिंह 2 वर्ष , उमाशंकर राजदेव सिंह 45 वर्ष, सत्या उमाशंकर सिंह 42 वर्ष , आनंद उमाशंकर सिंह 36 वर्ष, निशा आनंद सिंह 32 वर्ष , आदर्श आनंद सिंह 9 वर्ष, अतुल उमाशंकर सिंह 26 वर्ष, सोनी अतुल सिंह 22 वर्ष, शिल्पा उमाशंकर सिंह 22 वर्ष का सैंपल जांच के लिए गया है , मगर अब तक किसी की रिपोर्ट नहीं आई है  ।