एटीएस ने मुंब्रा से आतंकवादी रिजवान को किया गिरफ्तार

ठाणे | महाराष्ट्र एटीएस ने मुंब्रा में कार्रवाई कर रिजवान नाम एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद उसे होलीडे कोर्ट में पेश किया गया , कोर्ट ने आतंकवादी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है एटीएस के मुताबिक जाकिर हुसैन शेख से पूछताछ में रिजवान का नाम सामने आया था , जाकिर हुसैन शेख को महाराष्ट्र ए.टी.एस. और मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था  |

महाराष्ट्र एटीएस ने जाकिर हुसैन शेख को मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया था , दिल्ली पुलिस के हाथों आतंकी साजिश रचने के मामले में जाकिर हुसैन शेख को भी  हिरासत में भेज दिया गया है संदिग्ध शेख , एक आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ा था और महाराष्ट्र एटीएस के मुताबिक शेख ने गिरफ्तार आतंकी जान मोहम्मद उर्फ ​​समीर कालिया से मुंबई में हथियार और विस्फोटक लाने को कहा था , दिल्ली आतंकी मॉड्यूल में रिजवान की भूमिका की भी जांच की जा रही है और एक हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था , ऑपरेशन के दौरान दो पाकिस्तानी प्रशिक्षित आतंकवादियों सहित छ: को गिरफ्तार किया गया था तथा पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादी देश भर में लक्षित हत्याओं और बम विस्फोटों की साजिश रच रहे थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *