भजन सुनकर हुए भक्त मंत्र मुग्ध

ठाणे |        सुंदरकांड प्रचार मंडल ठाणे की ओर से सालों से चल रहे सुंदरकांड पाठ में भजन गायक रमेश गौड़ ने सुंदरकांड की चौपाई सुनाकर उपस्थित हुए सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया , सुंदरकांड प्रचार मंडल ठाणे की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन पवन अग्रवाल के निवास स्थान निहारिका , वसंत विहार में किया गया , इसमें भजन गायक रमेश गौड़ द्वारा सुंदरकांड पाठ के साथ साथ मधुर मधुर भजन चाकर राख ले बाला जी थारो बहुत बडो दरबार गाकर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया सभी भक्त सुंदरकांड पाठ का गुणगान करके हनुमान जी के आशीर्वाद और कृपा के पात्र बने , मंडल की ओर से हर शनिवार को निश्चित स्थान पर मंडल के लोग एकत्रित होकर यह धार्मिक कार्य १५ सालों से कार्य कर रहे है इस कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ के दौरान गायक रमेश गौड़ ने कई मीठे मीठे भजनों को सुनाया , जिसमे दुनिया में देव हजारों है बजरंगबली का क्या कहना , इनकी भक्ति का क्या कहना इनकी शक्ति का क्या कहना जैसे भजन सुनकर सभी भक्त मंत्र मुक्त हो गए , इसके बाद में आयोजक की तरफ से महाप्रसाद की व्यवस्था का लाभ सभी भक्तों ने लिया , यह जानकारी पवन अग्रवाल ने दिया , सभी हनुमान भक्त ठीक समय पर उपास्थित होकर इस धार्मिक आयोजन में सहपरिवार सम्मिलित होकर सुंदरकांड पाठ के भक्ति रस में गोता लगाए , इस अवसर पर पवन अग्रवाल , रमेश शर्मा , महेश अग्रवाल , होशियार शर्मा , सेठ विश्वनाथ बगडिया , अशोक विजय , सुदेश अग्रवाल , यशपाल भाटिया , राज अरोरा , हरी अग्रवाल , प्रवीण अग्रवाल , विनोद शर्मा , पंकज गोयनका , नरेश अग्रवाल , सुरेश अग्रवाल , नरेंद्र रावत आदि उपस्थित थे        |