एनजीओ ने बाटीं इम्यूनिटी बुस्टर दवा

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  गोला थाना क्षेत्र के ऊंचागाव मे शुक्रवार को जन जीवनआधार फाउंडेशन नाम की एनजीओ ने ग्रामीणों मे होम्योपैथी की इम्युनिटी बुस्टर की निःशुल्क दवा का वितरण किया तथा एनजीओ के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे उक्त एनजीओ के जन संपर्क अधिकारी बसंत विश्वकर्मा ने कहा कि जन जीवनआधार फाउंडेशन पंजीकृत एनजीओ है , इसका उद्देश्य समाज मे आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की मदद करना है अनेक राज्यों मे स्थापित इस संस्था के द्वारा सैकड़ों गरीब परिवार की लडकियों का दहेज रहित विवाह कराया गया है  |

इसी कडी मे संस्था ने कोरोना महामारी से जूझ रही जनता के हित मे इम्युनिटी बुस्टर को निःशुल्क वितरित करने का संकल्प लिया है तथा होम्योपैथी की आर्सेनिक एल्बम30 इम्युनिटी बुस्टर दवा वितरित करने का कार्य किया जा रहा है कार्यक्रम मे प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कन्नौजिया, जोखन प्रसाद, सत्यनारायण यादव ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर नन्दलाल मौर्य, अमित मौर्य, राधेकृष्णा,जोखन कन्नौजिया, सत्यनारायण यादव, नकुल, सोमनाथ, सुनील, दीनानाथ, सुखदेव, दुर्गविजय, रवि , नरेंद्र कुमार, नन्हे , सोनू आदि ल़ोग मौजूद रहे ।