एन.सी.पी. नेता और डिप्टी सी.एम. अजित पवार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रंद्धाजलि 

पुणे |       महाराष्ट्र के डिप्टी सी.एम. और एन.सी.पी. नेता अजित पवार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शुक्रवार को जयंती के मौके पर उनकी तस्वीर के साथ एक श्रद्धांजलि ट्वीट कि हालांकि इसे कुछ देर बाद उन्होंने डिलीट कर दिया एन.सी.पी. लगातार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का विरोध करती आ रही है ऐसे में पवार के इस ट्वीट पर चर्चा शुरू हो गई है इसी तरह अयोध्या में जब पी.एम. मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया तो अजित के बेटे पार्थ पवार ने बधाई दी थी आपको बता दे कि दीनदयाल के जन्मदिन पर पवार ने शुक्रवार 25 सितंबर श्रद्धांजलि देते हुए पहले यह ट्वीट किया था लेकिन एक घंटे के अंदर ही उनका ट्वीट हट गया ट्वीट हटाने के बाद पवार ने कहा कि राजनीति और सामाजिक कार्य में सीनियर की सलाह माननी पड़ती है हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि किसकी सलाह पर ट्वीट डिलीट किया बता दे कि इस ट्वीट में अजित पवार ने लिखा था कि हमारी संस्कृति में उन लोगों के बारे में हमेशा सम्मान से बात किया जाता है जो अब जीवित नहीं हैं यही हमारी परंपरा है और उनका यह ट्वीट वायरल हो गया और बीजेपी के साथ नजदीकी की अटकलें लगने लगीं बता दे कि पिछले साल 24 नवंबर को अजित पवार ने गुपचुप ढंग से राजभवन जाकर पूर्व सी.एम. देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेकर सरकार बनाने का ऐलान किया था हालांकि दोनों की दोस्ती 80 घंटे से ज्यादा चली नहीं और यह सरकार गिर गई   |