लाचार लोगों को मिला कोरोना टीके का उपहार

ठाणे | ठाणे शहर में वैसे तो कोरोना टीके को लेकर अफरा – तफरी की स्थिति बहुत पहले से ही रही है लेकिन इन अफरा – तफरी के बीच वैसे लोग जो शारीरिक रूप से टीकाकरण केंद्र तक जाने में सक्षम नहीं है उनके बारे में कभी भी गंभीरता से नहीं सोचा गया लेकिन इस मानवीय मामले को लेकर ठाणे मनपा में शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक एकनाथ भोईर ने निजी पहल की उन्होंने शारीरिक रूप से लाचार और अस्वस्थ लोगों के साथ ही अंध व अपंगों के लिए फ्री में कोरोना टीका उपलब्ध करवाई , भोईर ने अपने पैसे से कोरोना टीका खरीद कर ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक 15 में स्थित हनुमान नगर के अपंग , बुजुर्ग , नेत्रहीन व बीमार लोगों के घर मेडिकल टीम ले जाकर उन्हें कोरोना टीका लगवाया |

इस बारे में जानकारी देते हुए नगरसेवक एकनाथ भोईर का कहना है कि उन्होंने इस सेवाभावी कार्य का आयोजन जिले के पालकमंत्री और राज्य के शहर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे तथा ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के के मार्गदर्शन में किया , उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति निजी तौर पर कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रयत्नशील है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक इसको लेकर गंभीरता से विचार नहीं किया गया है लेकिन हनुमान नगर में उन्होंने निजी तौर पर जो पहल की है इससे ठाणे मनपा प्रशासन को भी प्रोत्साहन मिलेगा ताकि शहर के अन्य भागों में रहने वाले शारीरिक रूप से लाचार लोगों को भी कोरोना टीका उसके घर पर ही लग सके , जिन लोगों को फ्री में उसके घर जाकर कोरोना टीका  लगवाया गया वहां खुशी का माहौल था , उन्हें भी काफी संतुष्टि हुई , इसके साथ ही उनके इस सेवाभावी कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय शिवसेना नगरसेविका एकता भोईर  का भी विशेष सहयोग रहा , इस  कार्य में स्थानीय शिव सैनिकों ने भी अपना योगदान दिया उसके प्रति नगरसेवक भोईर ने विशेष आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *