कार में आपत्तिजनक स्थिति में था प्रेमी युगल

गोरखपुर |      गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र में शनिवार की शाम नौकायन के पास कार में बैठे प्रेमी युगल सिपाहियों को देखकर भागने लगे उनकी गतिविधि संदिग्‍ध लगने पर सिपाहियों ने कंट्रोल रूम में सूचना दे दी जिसके बाद पूरे जिले में चेकिंग शुरू हो गई खोराबार पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार सवार युवक व युवती को पकड़ लिया जिसके बाद सच्‍चाई मालूम हुई आपको बता दे कि शनिवार की शाम पांच बजे के करीब नौकायन केंद्र पर सिपाही गश्‍त कर रहे थे कार में बैठे युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थित में देख सिपा‍हियों ने टोका तो भागने लगे संदेह होने पर उन्‍होंने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में देने के साथ ही बाइक से पीछा शुरू कर दिया कार सवार प्रेमी युगल देवरिया बाइपास के रास्‍ते खोराबार की तरफ निकल गए जानकारी होने पर खोराबार पुलिस ने घेराबंदी की तो थाने सामने से होते हुए जंगल की तरफ निकल गए लेकिन थानेदार ने घेराबंदी कर उन्‍हें पकड़ लिया और भागते समय कार सवार युवक ने दो बाइक सवार को ठोकर भी मार दी लेकिन संयोग ठीक रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ पूछताछ में पता चला कि युवती चिलुआताल क्षेत्र की रहने वाली है चौरीचौरा के रहने वाले युवक से उसका प्रेम संबंध है शनिवार को प्रेमी से मिलने नौकायन केंद्र गई थी और जब सिपाहियों ने टोका तो डरकर भागने लगे और प्रभारी निरीक्षक खोराबार नासिर हुसैन ने बताया कि युवती को मां के साथ घर भेज दिया गया है एवं युवक का शांतिभंग में चालान होगा     |