मेडिकल संचालक मनमानी दाम पर बेच रहे दवाइयां , मरीज परेशान

भदोही । सरकार जहां कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से सावधानी के मूढ में है और आम जनता को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या न हो लेकिन इसी दौरान जिले के जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जो बेहद शर्मनाक है , जिले में इस समय अन्य राज्यों में रह रहे लोग आ रहे है और अपने मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल में लम्बी लम्बी कतार में खडे होकर चेक करा रहे है , और अस्पताल के तरफ से रोगियों को दवा न देकर बाहर की दवा लिख दी जा रही है और फिर मेडिकल वाले मरीज के विवशता का फायदा उठाकर मनमानी दाम वसूल रहे है , जहां इस समय पूरा देश कोरोना के संकट में यथाशक्ति सहयोग कर रहा है , वही अस्पताल के डाक्टर और मेडिकल संचालको की मिलीभगत से आम जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है ।
एक ऐसा ही शर्मनाक मामला गुरूवार को जिला चिकित्सालय में देखा गया जहां दशरथपुर का निवासी युवक अजय कुमार जो मुम्बई से आया है और वह गुरूवार को चेकअप कराया तो उसे अस्पताल से दवा न देकर मेडिकल से दवा लेने के लिये कहा गया , और मेडिकल पर अजय कुमार से मेडिकल संचालक ने मनमानी दाम वसूला , यह तो केवल उदाहरण मात्र है ऐसे ही न जाने कितने गरीब , कमजोर और मजदूरों को मेडिकल वाले अपने लूट का शिकार बनाने से बाज नही आ रहे है , जबकि जिला मुख्यालय होने से सभी अधिकारियों का आना जाना लगा है फिर भी मेडिकल संचालक बेखौफ होकर मजबूरों के मजबूरी का फायदा उटा रहे है , अब यहां सवाल पैदा होता है कि जब जिला मुख्यालय में इतनी अंधेर मची है तो जिले के अन्य जगहों की बात क्या ? वहां तो और भी परेशान व लाचार लोग है जो मनमानी का शिकार हो जाते है ।