एस.एस.बी. के जवानों ने ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस

नौतनवां / महाराजगंज |     15 अगस्त सन 1947 के दिन भारत को ब्रिटिश शासन से पूर्ण आजादी मिली तब से हर साल भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है इस वर्ष भारत ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 73 साल पूरे किए हैं इसलिए भारत में 74वां स्वतंत्रता दिवस आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है हर वर्ष कि भांति इस वर्ष सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के उप महानिदेशक मंजीत सिंह पड्डा द्वारा भुसोला सीमा चौकी पर ध्वजारोहण किया गया एवं साथ मे उपस्थित कार्मिक को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी इस क्रम में 66वी वाहिनी एस.एस.बी. कैम्प दोमुहनाघाट परिसर में कमांडेंट अजित सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ध्वजारोहण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया कार्यक्रम के दौरान उप कमांडेंट जीत लाल , सहायक कमांडेंट जंग बहादुर यादव , निरीक्षक अरविंद मौर्या , उप निरीक्षक चिकित्सा मदन लाल आदि कार्मिक उपस्थित रहे  |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट