बृजमनगंज के क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए फ्लैग मार्च करते पुलिस

बृजमनगंज / अभिषेक जायसवाल |  कोरोना संक्रमण काल में क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का एहसास कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस कर्मियों ने बृजमनगंज पूरे कस्बे गली मोहल्लों में पैदल मार्च कर संदेश दिया बताते चले कि शनिवार को थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस कर्मियों ने बॉडी प्रोटेक्टर , डंडा , हेलमेट के साथ फुट पेट्रोलिंग करते हुए आम जनता से अपील किया कि बिना जरूरी कार्य के घरों से न निकलें , मास्क लगाए बिना भी न निकलें , लाकडाउन का पालन करें , न खुद खतरे में पड़े और न ही दूसरों को परेशानी मे डालें , अपने घरों के बाहर या किसी अन्य स्थानों पर समूह में न रहें , न ही बैठे , ऐसा कर हमें कार्यवाई पर मजबूर न करें , सभी लोग पुलिस का सहयोग करें , इस दौरान थानाध्यक्ष क्षेत्र के धानी चौकी इंचार्ज कमलेश सिंह,लेहड़ा मंदिर चौकी इंचार्ज सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।