पन्द्रह हजार इनामी बदमाश को खोराबार पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के पास से देशी तमंचा और कारतूस बरामद

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      खोराबार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रूपेश साहनी को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर एस.एस.पी. ने 15000 का इनाम भी घोषित किया था मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली की 15 हाजर इनामी बदमाश सहारा स्टेज के पास पुलिया पर किसी का इंतजार कर रहा है और उसके पास अवैध असलहा भी है सूचना पर विश्वास करके खोराबार थाना प्रभारी ने एस.एच.ओ. रामगढ़ताल को सूचना दी मुखबीर इशारे करने के बाद हट गया और पुलिस ने अभियुक्त को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रूपेश साहनी पुत्र बबलू साहनी निवासी ग्राम बगही थाना बेलीपार बताया इसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है उक्त बात की जानकारी पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैन्ट शुमित शुक्ला ने दी उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर खोराबार थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट गैंगेस्टर एक्ट एंवम लूट का मुकदमा दर्ज है पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी घटना का खुलासा करने वाले में खोराबार थाना प्रभारी नासिर हुसैन , रामगढ़ ताल , थाना प्रभारी सत्य सन्याल शर्मा , उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव , हेड कांस्टेबल अबरार खान , संजय सिंह , रामकिशन यादव , प्रवीण कुमार , मिथुन कुमार शामिल रहे है    |