कल्याण में हुया तलवार से हमला

कल्याण :- जहा सरकार अपराध को काम करने की बात करती है वही आये दिन अपराध बढ़ते हुए नजर आ रहे है कल्याण हाजी मलंग रोड स्तिथ नेवाली नाका में साई कालोनी के रहने वाले  सचिन दीपचंद गुप्ता और उनके दोनों सगे भाई के ऊपर दीपक पांडे , सचिन पांडे नामक व्यक्ति और उनके 4 साथियों ने सचिन गुप्ता एवं उनके भाइयों  के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गए ।

 

घटना मंगलवार की रात 9:30 बजे की है ,जब सचिन गुप्ता ऑफिस से साई कालोनी स्थित अपने घर लौट रहा था तभी वहाँ  सचिन पांडे और दीपक पांडे हर रोज की तरह सचिन गुप्ता को मोटरसाइकिल से आते जाते देख कर गाली गलौज करने लगे । इस गाली गलौज में मामला इतना तूल पकड़ लिया कि  दीपक पांडे और उनके साथियों ने चाकू निकाल कर सचिन गुप्ता और उनके भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया । तभी हल्ला गुल्ला सुनकर लोग वहाँ जमा हो गए भीड़ को देखते ही दीपक पांडे ,पंकज पांडे और उनके साथी मौके से भाग गए। ज्ञात हो पंकज पांडे और दीपक पांडे ये दोनों गरदुल्ले किस्म के व्यक्ति है । इस कालोनी में सभी रहिवासी इनके आतंक से बहुत ही भयभीत होकर रहते है। यहां के कुछ राजनीतिक नेताओं के हाथ इनके सर पर है और उनका भरपूर संरक्षण इनलोगों को मिल रहा है। सचिन गुप्ता के पिता दीपचंद गुप्ता का आरोप है कि पुलिस पहले मामले को दर्ज करने में टालमटोल कर रही थी लेकिन केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन की दखलन्दाजी पर पोलिस ने 323,324,504,427,34 के तहत मामला दर्ज किया । लेकिन पीड़ित के पिता दीपचंद गुप्ता की मांग है कि जिस प्रकार उनके बेटों के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है उसमें धारा 307 भी लगना चाहिए था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री पलंगे जी का कहना है ,कि इस मामले जो धारा लगनी चाहिए थी हमने वही लगाया है। पर स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक पांडे ,पंकज पांडे और इनके साथियों का साई कालोनी में इतना खौफ है कि आये दिन वहाँ ये गरदुल्ले कोई न कोई घटना को अंजाम देते रहे है। इस मामले में पोलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया है। आरोपी अभी तक पोलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।