कविराज की पहली पुण्यतिथि पर कैंसर पीड़ित बच्चों को बांटे गए फल 

मुंबई |      जमुना देवी दाऊ दयाल पुरोहित (कविराज) की पहली पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों एवं पुत्रियों द्वारा अपनी माँ को याद करते हुए गरीब असहाय एवं रोगियों की सेवा की गईं बता दें कि जमुना देवी कविराज का गौलोक वास तीन दिसम्बर 2019 को हो गया था , उनकी पुण्य तिथि पर उनके पुत्रों एवं पुत्रियों नें कैंसर पीड़ित बच्चों को फल बाँटें और गरीब असहाय बच्चों के स्कूल की फीस भी भरे , जमुना देवी के पैतृक गाँव पोखरण राजस्थान और फ़लौदी में गरीबों को कंबल बाँटने के साथ – साथ भण्डारे का भी आयोजन किया गया वहीं सुदूर उत्तरप्रदेश के जौनपुर जनपद अंतर्गत स्थित पोरईं कलाँ गाँव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ एवं संध्या के समय शिव मंदिर में सुंदर काण्ड का पाठ एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई , मुकेश पुरोहित नें बताया कि उनकी माँ को जो चीजे लोगों को देने में अच्छी लगती थी या गरीबों की मदद करने में जो खुशी मिलती थी हम सब भाई बहन वह सब कार्य जीवन पर्यन्त करते रहेंगे और उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए दिन दुखियों एवं गरीबों की सेवा करते रहेंगे    |