कल्याण-डोंबिवली में हर मंगलवार बंद रहेगी जलापूर्ति

 डोम्बीबली :- जहाँ मुंबई करो को गर्मी में पानी को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही अभी से पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए अभी से पानी की कमी होने से पानी बचाने की उपाय योजना तैयार की गई है जिसके तहत २१ अक्टूबर से जुलाई २०१९ तक 22% पानी की कटौती करने का फैसला जल आपूर्ति विभाग                    द्वारा लिया गया है |
 इसके चलते मनपा के जल शुद्धीकरण केंद्र से हर सोमवार की रात 12 बजे से मंगलवार रात 12 बजे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी, गौरतलब है कि इस वर्ष बरसात कम होने से तथा अक्टूबर महीने में ही पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए अभी से पानी बचाने की मुहीम शुरू की गई है ताकि अगले मानसून तक लोगों को पानी के समस्या से न जूझना पड़े, जलाशयों में पीने के पानी की कमी के चलते पाटबंधारे विभाग द्वारा पानी का नियोजन करने के चलते अभी से 22% पानी की कटौती शुरू कर दी गई है |
 इसी के चलते कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के आयुक्त गोविंद बोडके ने मनपा अधिकारियों को मनपा क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन एवं बूस्टर पंप का पता लगाने तथा उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है |