काले ऑटो चालकों के खिलाफ एस.पी. ट्रैफिक का चला हंटर

गोरखपुर |    गोरखपुर शहर के अंदर काले ऑटो चालक अपनी मनमानी से बाज़ नही आ रहे हैं काले ऑटो चालकों को बार बार हिदायत दी जाती रही है कि बिना परमिट के शहर में अपने ऑटो को न चलाये ये पूरी तरह से प्रतिबंधित है लेकिन ये ऑटो चालक कुछ दिन के बाद फिर अपनी मनमानी करने लगते है आज पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल और आर.टी.ओ. के संयुक्ता तत्वावधान में शहर के अंदर बड़ी कार्यवाही की गई इस कार्यवाही से ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया आप को बता दे कि आज एस.पी. ट्रैफिक अपने पूरे दल बल के साथ धर्मशाला ओवर ब्रिज के नीचे काले ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया इस बड़े अभियान में 41 काले ऑटो के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई साथ ही 6 काले ऑटो को सीज भी किया ज़्यादातर काले ऑटो चालक बिना परमिट के ही अपने ऑटो शहर में धड़ल्ले से चला रहे थे ऐसे सभी ऑटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई आज के अभियान में चारो तरफ से पहले घेराबंदी की गई सभी को पकड़ कर कागजात चेक किये गए फिर कार्यवाही की गई कुछ देर के लिए धर्मशाला ओवर ब्रिज के नीचे हड़कंप मच गया इस अभियान में आर.टी.ओ. ने भी यातायात पुलिस का पूरा सहयोग किया अभियान में मुख्य रूप से टी.आई. सुनील सिन्हाल , टी.आई. विनोद कुमार शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई , पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने बताया है कि ज़्यादातर काले ऑटो जो बिना परमिट के ही अपने ऑटो को शहर में चला रहे थे आज आर.टी.ओ. के सहयोग से सभी पर कार्यवाही की गई है आगे भी निरंतर बिना परमिट और काले ऑटो पर कार्यवाही की जाएगी    |