किसानों के लिए समस्या का विषय बनता जा रहा है जंगली घास 

दुर्गागंज / भदोही ।    उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे विकासखंड अभोली के अंतर्गत ग्राम टेमा में जंगली घास से किसानों के माथे का पसीना छूट रहा है मानो ऐसा लगता है कि यह जंगली घास किसान अपने खेत में बोया है और उसी को काट रहा है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि किसान इस जंगली घास से त्रस्त हो चुके हैं कि कैसे इससे निजात पाया जाए जो कि खेत की उर्वरा शक्ति को भी नष्ट कर रही हैं और अपने चरम पर हैं  जबकि मौके पर देखने पर जंगली घास का कहर बढ़ता ही जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है की किसान अब इसी जंगली घास की खेती कर रहा है जो कि हर साल सड़क के किनारे मेड के किनारे खेतों में भारी मात्रा में उगता चला जा रहा है ।
जिससे किसानो ने आसन्का जताया है की भविष्य में सारे खेतों में अनाज के जगह यही जंगली घास का कब्जा हो जाएगा जो कि यह किसानों के लिए एक समस्या का विषय बनता जा रहा है जो कि खेतों की उर्वरा शक्ति को भी हानि पहुंचा रही है जिसमें किसान मूलचंद मौर्या गुलाब शंकर मौर्य व उनके लड़के राजीव कुमार रवि वह नाती सूरज नीरज धीरज पंकज आदि लोग मिलकर इस घास को 2 दिन से क्रमबद्ध तरीके से काट रहे हैं  |