बैंकों में नही दिख रहा सोशल डिस्टेंसिंग जिम्मेदार कौन  ?

भदोही  ।   जिले में प्रशासन भले ही सोशल डिस्टेंसिंग की बात करती है लेकिन बैंको में नही दिख रहा है इसका असर देखने से ऐसा लगता है कि बैंक की बात जनता नही सुन रही है जबकि यही लापरवाही कभी कभी दिक्कत पैदा करने में सहायक होती है ऐसा ही मामला जिले के विभिन्न बैंको में देखा जा सकता है एक उदाहरण शुक्रवार को कौलापुर में स्थित यूनियन बैंक में देखा गया जहां लोग बैंको में लाइन लगाये थे लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी इस बाबत जब मैनेजर सुर्यांश कुमार से बात की गई तो उन्होने बताया कि लोगो को समझाया जाता है  |
और लोगो के लिए कुर्सी और टैंट की व्यवस्था भी की गई है लेकिन लोग मानते नही है , इसके लिए पुलिस के जवान भी तैनात है लेकिन लोग मनमानी करने से बाज नही आते है मैनेजर ने बताया कि लोगो के लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है जबकि ग्राहको ने इस तरह की व्यवस्था से इन्कार किया वैसे कौलापुर की बैंक में तो यह उदाहरण मात्र है जबकि जिले के कई बैंको ऐसा नजारा दिख रहा है   ।