कूड़ा रखने की जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे मंडल आयुक्त जयंत नार्लीकर 

सहजनवा |      सहजनवा नगर निगम के कूड़ा निस्तारण के लिए काफी समय से चली आ रही समस्या के समाधान के लिए जिले के आला अधिकारी प्रयासरत हैं मालूम हो कि सहजनवा तहसील क्षेत्र के कसरावल ग्राम पंचायत सुथनी गांव समीप भूमि चिन्हित किया जिसको देखने मंडल आयुक्त जयंत नार्लीकर गोरखपुर चिन्हित जमीन पर पहुंचे और उसका निरीक्षण किया यह गोरखपुर नगर निगम से निकलने वाले कचरे की डंपिंग के लिए चिन्हित किया गया इसमें सूखे हुआ गीले कचरे लाकर डंपिंग किए जाएंगे और भविष्य में रीसाइक्लिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर वर्मी कंपोस्ट भी तैयार की जाएगी लेकिन अभी इसकी सूची के लिए टेक्निकल टीम भी इसका सर्वे करेगी और जब वह इसे हरी झंडी देगी तभी कूड़ा डंपिंग के लिए इसे नगर निगम द्वारा काश्तकारों से अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू होगी हालांकि किसानों में अब यह चर्चा शुरू हो गई है की नगर निगम द्वारा उनकी भूमि का अधिग्रहित करने कवायद शुरू हो गई है अब देखना है कि किसान अपनी भूमि देने के लिए तैयार होते हैं या नहीं और गोरखपुर नगर निगम की यह प्रस्तावित योजना साकार मूर्त रूप लेती है या नहीं इस अवसर पर ए.डी.एम. एफ.आर. राजेश सिंह , प्रभारी एस.डी.एम. सहजनवा अरुण मिश्रा , तहसीलदार सहजनवा लालजी विश्वकर्मा , नायब तहसीलदार अमित सिंह , चीफ इंजीनियर नगर निगम सुरेश चंद , हल्का लेखपाल अनमोल सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे      |