कैंम्पियरगंज मार्ग के मरम्मत कार्य में हो रही घोर लापरवाही

मछलीगांव / पंकज माणि त्रिपाठी |      कैंपियरगंज मछलीगाँव परिक्षेत्र के कैंम्पियरगंज मुख्य मार्ग के मरम्मत में घोर लापरवाही पाई जा रही है आज दिनांक 22 / 11 / 2020 को शनिचरहिया मुख्य बाजार के कई व्यापारियों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब पुलिस चौकी मछलीगांव मोड़ पर कवरेज के लिए तमाम मीडिया कर्मी पहुंचे तो वहां साइड इन्चार्ज सुनील कुमार ने बताया कि हमें ठेकेदार साहब जैसा कहें हैं वैसा मैं करवा रहा हूं और मुझे यह कहा गया है कि केवल ऊपर – ऊपर गिट्टी छिड़क कर आगे बढ़ जाओ और बता दें सड़क का आलम यह है कि जो इसके पूर्व सड़क बनी थी वह तो ठीक थी परंतु मरम्मत होने के बाद पूरी सड़क बिना ढके जीरो नंबर की गिट्टी डालकर खानापूर्ति की जा रही है 2 सेंटीमीटर गिट्टीत्रके साथ लेपन का कार्य होना था परंतु कहीं – कहीं पुरानी गिट्टी सड़क में ही दिखाई दे रही है और बिना तारकोल के प्रयोग के सड़क मरम्मत करा दी जा रही है   |

जब पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के कर्मचारी मोहन और एक अन्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग बार – बार कह रहे हैं कि हमारे स्थानीय गांव की सड़क है इसे बढ़िया से मरम्मत किया जाए परंतु इंचार्ज बोलता है कि मैं जैसा कहूंगा वैसा बनेगा , जब आपका पी.डब्ल्यू.डी. विभाग इस सड़क को बनवाएगा तब उस समय आप लोग सुधार करवा लीजिएगा , पी.डब्ल्यू.डी. के कर्मचारी भी बेचारगी भरी निगाहों से जैसे तैसे हो रहे कार्य को देख रहे हैं और कुछ न कर पाने की वजह से लोगों के बीच शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं सड़क मरम्मत कार्य में घोर लापरवाही की शिकायत नरसिंह पासवान , रामबचन सेठ , श्रवण अग्रहरी , अश्वनी मिश्रा , कोलाहल मद्धेशिया , राम मिलन चौरसिया , बी.एन. पान भंडार , पिंटू अग्रहरी , चंद्रभान अरोरा , मनीराम और भोला मद्धेशिया आदि तमाम ग्राम वासियों और व्यापारियों ने खराब ढंग से हो रहे सड़क मरम्मत कार्य का विरोध किया , उपरोक्त के संदर्भ में जब पी.डब्ल्यू.डी. के जेई और मुख्य अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश भारती से इस मामले के बावत बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी और भुगतान बाधित किया जा सकता है    |