धमकी देने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

बृजमनगंज |      बृजमनगंज पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले पर्चा फेक कर बृजमनगंज कस्बे के एक परिवार को बदनाम करने की धमकी देने वाले सरफिरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया , 30 जनवरी की रात को बहादुरी बाजार और बहादुरी बृजमनगंज रोड पर एक सरफिरे युवक द्वारा पर्चा फेक कर बृजमनगंज के एक परिवार को बदनाम करने और उस परिवार की मदद करने वाले को मारने की धमकी दी गयी थी जिसके बाद बृजमनगंज कस्बेवासियों में उसके प्रति काफी आक्रोश था और उसे गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी जिसको बृजमनगंज पुलिस द्वारा 3 फरवरी को बृजमनगंज के कोल्हुई रोड से गिरफ्तार किया गया , जिसके बारे में बात करने पर बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि 30 जनवरी की रात को एक सरफिरे द्वारा बहादुरी कस्बे और बहादुरी बृजमनगंज रोड पर हजारों पर्ची फेक कर बृजमनगंज के एक परिवार को धमकी दी गई थी जिसकी तहरीर मिलने के बाद पुलिस द्वारा उसको पकड़ने का प्रयास जारी था कि 3 फरवरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वह सरफिरा बृजमनगंज कोल्हुई रोड पर मौजूद है और कुछ करने की फिराक में है जिसके तुरंत बाद बृजमनगंज पुलिस द्वारा कोल्हुई रोड पहुँच कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम अंशुमान गुप्ता उर्फ शुभम गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी कानपुर बताया और 30 जनवरी की रात को धमकी भरे पर्चे फेकने की बात भी स्वीकार कि , जिसके बाद पुलिस द्वारा सरफिरे को जेल भेज दिया गया , इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SI आशुतोष राय , कांस्टेबल शिवेंद्र शाही , पीयूष यादव शामिल रहे और उसकी गिरफ्तारी के बाद बृजमनगंज व्यापार मण्डल द्वारा बृजमनगंज थानाध्यक्ष सहित सरफिरे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया      |