कॉल करके उड़ा दिया खाता से 4900 रूपए

नौतनवां  |  नौतनवॉ क्षेत्र में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ 14 मई की किसी अज्ञात ने सरोजनी नगर वार्ड नंबर 15 निवासी एएनएम मीरा देवी के पास 00919062692184 से एक कॉल किया , एएनएम मीरा देवी से वह व्यक्ति अपने आपको उनका समीक्षा अधिकारी बताता है और उनसे कुछ लाभार्थियों के खाते मे जननी सुरक्षा योजना के तहत पैसे भेजने हेतु लाभार्थियों के मोबाइल नंबर मांगता है , एएनएम मीरा देवी उस व्यक्ति को समीक्षा अधिकारी समझ कर गौतम बुद्ध नगर के एक व्यक्ति का नंबर देती है उसके बाद यह फेक व्यक्ति मीरा देवी का रिफरेंस लेकर उस व्यक्ति से बात करता है और अपने आप को अधिकारी बताते हुए उनके एटीएम संबंधित को सूचनाएं मांग कर व्यक्ति के खाते में मौजूद ₹4900 रुपए उड़ा देता है ।

यह बात जब एएनएम मीरा देवी को पता चलता है तो वह उस फेक कॉल पर पैसे काटने की शिकायत करती हैं तो फेक कॉल द्वारा उन्हें बताया जाता है कि गलती से पैसा काट लिया गया है जिसे रिफंड कर दिया जाएगा आप अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर और खाता संख्या बता दीजिए , और तो और वह फेक कॉल वाला नंबर मीरा देवी के व्हाट्सएप पर लगी उनकी प्रोफाइल पिक्चर भी अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्रोफाइल पिक्चर लगा लिया है , मीरा देवी ने बताया कि इस वाक्या से उन्हें व्यक्तिगत रूप से गहरा आघात पहुंचा है , मीरा देवी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल और उत्तर प्रदेश पुलिस यूपी कॉप से की है उन्होंने बताया मेरे साथ उस फेक काल वाले व्यक्ति ने बड़ी धोखाधड़ी की है मीरा देवी ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने की आवेदन किया है जिसका रिफरेंस नंबर 202000033587 उन्हें प्राप्त हुआ है उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी के मोबाइल पर इस तरह का कॉल आए तो अपना बायोडाटा मोबाइल नंबर ना ही आधार कार्ड नंबर को दे  |

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट