भाजपा का हंडी कलशा मोर्चा

ठाणे | 700000 की आबादी वाला दिवा उपनगर की पानी की किल्लत जगजाहिर है ऐसी परिस्थिति में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हंडी कलशा लिए विरोध मोर्चा मनपा कार्यालय पर निकाला गया , इस विरोध मोर्चे में भाजपा विधायक संजय केलकर , भाजपा ठाणे शहर अध्यक्ष विधायक निरंजन डावखरे , ठाणे मनपा में गटनेता मनोहर डुंबरे , वरिष्ठ पार्षद संजय वाघुले मौजूद थे तथा दिवा गांव , गावदेवी मंदिर परिसर , नागवाड़ी , दिवा पश्चिम में एनआर नगर कृष कॉलोनी जैसे क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों से पानी की गंभीर कमी का सामना नागरिक कर रहे हैं दो गैलन पानी के लिए नागरिकों को भटकना पड़ रहा है दिवा शहर के कुछ हिस्सों में एक से दो दिन में पानी आता है दिवा पश्चिम की महिलाओं ने पानी की समस्या का समाधान नहीं करने पर प्रशासन के खिलाफ हांडा कलशी लिए मनपा कार्यालय पर विरोध मोर्चा निकाली , इस संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा दिवा विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट आदेश भगत ने बताया कि मनपा के अधिकारी , स्थानीय नगरसेवक और पानी माफियाओं के बीच गहरी सांठगांठ के कारण ही दिवा पश्चिम के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है इस स्थिति में विरोध आंदोलन के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा था , विरोध आंदोलन कर भाजपा ने ठाणे मनपा प्रशासन के समक्ष कई मांगे रखी हैं जिसमें मांग की गई है कि दिवा पश्चिम की ओर आने वाली मुंबई की ओर जाने वाली पाइपलाइन के पूर्व की ओर सभी अनधिकृत कनेक्शनों को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए तथा दिवा पश्चिम के लिए रेलवे पुलिया के नीचे पूर्व से डोंबिवली तक आने वाली गिरी हुई पाइपलाइन को फिर से बिछाएं , दिवा गांव में एक से दो दिनों तक नियमित एवं प्रचुर मात्रा में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जाए |

आपको बता दे कि लाइट रेल के नीचे पाइप लाइन को धकेलने का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए , दिवा गांव और गावदेवी मंदिर क्षेत्र , नागवाड़ी , एन.आर. नगर और कृष कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में पानी की कमी को तुरंत दूर किया जाना चाहिए और प्रचुर मात्रा में पानी की आपूर्ति  की जानी चाहिए , पश्चिम की ओर पाइपलाइन निजी बताकर नागरिकों को धमकाने वाले जल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए ऐसी मांग मोर्चा की ओर से मौजूद भाजपा नेताओं ने ठाणे मनपा प्रशासन के समक्ष रखी , ठाणे मनपा प्रशासन को भाजपा शिष्टमंडल की ओर से निवेदन भी दिया गया इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी , कार्यकारी अभियंता विनोद पवार , सहायक आयुक्त अलका खैरे , उप अभियंता वाधीरे उपस्थित थे जबकि विरोध आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी ठाणे शहर के दिवा मंडल अध्यक्ष आदेश भगत , विजय भोईर , विनोद भगत रोहिदास मुंडे , गणेश भगत , अशोक पाटिल रोशन भगत , समीर चव्हाण , युवराज यादव , महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना पाटिल , सुप्रिया भगत , रेशमा पवार , सीमा भगत , अजय सिंह , समशेर यादव , प्रसाद भोईर , जयदीप भोईर , श्रीधर पाटिल , चंद्रकांत मोरे , अमरनाथ गुप्ता , जिलाजीत तिवारी , संतोष गुप्ता , जीतू गुप्ता , राहुल साहू सहित बड़ी संख्या में दिवेकर नागरिक मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *