कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को राशन ना देने व वितरण में घोटाला ?

सोनौली  |  ग्राम सभा जारा के कोटेदार खुर्शीद आलम द्वारा कार्ड धारकों को राशन ना देने व वितरण में घोटाला करने अधिक मूल्य लेने वा गाली गुप्ता देने का शिकायत एसडीएम और खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश और सप्लाई स्पेक्टर को ज्ञापन दिए इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है , इंदल तिवारी , सत्यपाल पासवान , बाल गोविंद , रामवेलास , भालचंद्र , व अन्य लोगों से जानकारी मिली  पूछने के बाद पता चला कि राशन पैसा लेकर दे रहे हैं और नापतोल में भी गड़बड़ी कर रहे हैं ।

लॉक डाउन के पहले कोटेदार अपने दुकान पर किराना आइटम जैसे कि अगरबत्ती धूप मच्छर धूप सर्फ माचिस चायपत्ती रखते है और कार्ड धारको को जबरजस्ती देते हैं , ना लेने पर राशन देने के लिए इंकार करते हैं , सरकार द्वारा जो फ्री राशन कोटेदार द्वारा मिल रहा है उसको भी सही ढंग से नहीं दे रहे हैं , जिसका अंगूठा नहीं एक्सेप्ट कर रहा है उनको साफ मना कर दे रहे हैं कि आप को राशन नहीं मिलेगा और कुछ लोगो का नाम इस वैश्विक महामारी के पहले से फिट हुआ है वह लोग राशन लेने जाते हैं तो बोलते हैं कि 90 दिन बाद मिलेगा ।

सोनौली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट