कोपरी में प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

ठाणे । ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत ऊत छोर में स्थित कोपरी के सब्जी बाजार में कैलाश स्वीट्स के समीप 52 वर्षीय बाबू पाकीमुत्तु नाडार पर 21 सितंबर की रात लगभग पौने ग्यारह बजे के दरम्यान नियोजित तरीके से प्राणघातक हमले करने के आरोप में कोपरी पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है    ।

यह जानकारी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने सोमवार को आयोजित एक पत्रकार परिषद के माध्यम से दी , आगे उन्होंने बताया कि, आरोपियों में दो नाबालिग हैं  , शनिवार की देर रात 52 वर्षीय बाबू पर छुरे से हमलावरों ने पेट और पीठ पर घातक हमले किये थे , हमले के बाद लहुलुहान नाडर को ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती किया गया था   ।

पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि बाबू पर घातक हमले का कारण आपसी रंजिश और हफ्ता वसूली भी हो सकता है हमलावर बाबू से बड़ी राशि की मांग कर रहे थे , इस बात की पुलिस जाँच कर रही है |

हमलावरों पर मटका -सट्टा चलाने का भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है  , पुलिस उपायुक्त अंबुरे के अनुसार गिरफ्तार किये आरोपियों में 17 वर्षीय व 16 वर्षीय भाई तथा 28 वर्षीय तीसरा सागा भाई हैं  , इनमें से दो भाइयों को नाबालिग होने के कारण बालसुधार गृह में भेजा जा रहा है , इस हमले में साक्षीदार 40 वर्षीय विनोद वासुदेव मोहित्ते को भी हमलावरों ने पत्थर मार कर गंभीर रुप से घायल किया है , विनोद ने नाडार को हमले के समय बचाने का प्रयास किया था |
कोपरी पुलिस के निरीक्षक जीतेन्द्र आगरकर की टीम ने भागते समय दोनों नाबालिग भाई को गिरफ्तार किया था , इसके बाद 28 वर्षीय हरेश भी गिरफ्तार कर लिए गया , हरेश को पूंछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजा जा रहा है |