कोरोनावायरस से बचाव के लिए ग्राम प्रधान ने गांव के लोगों को किया जागरूक

गोरखपुर पिपराइच  ।  विकासखंड पिपराइच अंतर्गत ग्राम पंचायत इमिलिया उर्फ बिजहरा में सोमवार को ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गुप्ता अध्यक्ष प्रधान संघ पिपराइच द्वारा गांव के लोगों को कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया गया , इस दौरान ग्राम प्रधान ने गांव के लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आप लोग घर से बाहर ना निकले यदि किसी कारणवश आप लोग बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाकर तथा हाथों में गलप्स पहनकर सुरक्षित तरीके से निकले ताकि कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचा जा सके ।

इसके अलावा दो से चार घंटे के अंतराल में एक बार किसी भी साबुन से हाथ अच्छी तरह धोकर साफ कर ले , क्योंकि इस भयानक बीमारी से सतर्कता ही बचाव है , साथ ही ग्राम प्रधान ने आगे बताया कि बाहर से आये हुए लोगो को पंचायत भवन पर रखा गया है इन लोगों की स्वास्थ्य  संक्रमण की जांच कराने के बाद ही गांव के अंदर खाने का निर्णय लिया जाएगा उसके अलावा गांव की जनता के बीच घर  घर जाकर डिटाल साबुन बितरण किया गया ताकि लोग साफ सफाई पर ध्यान दें और सुरक्षित रहे  ।