खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लाखो का मसाला किया सीज

गीडा , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     शिकायत प्राप्त हो रही थी कि गीडा सेक्टर 13 में संचालित एस फूड एंड बेवरेज द्वारा राज्य के लिए जारी खाद्य लाइसेन्स पर दूसरे देश नेपाल के लिए मसाले तैयार कर भेजे जा रहे हैं जिस पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अनुज मालिक के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने तहसीलदार सहजनवा लालजी विश्वकर्मा के साथ उक्त खाद्य प्रतिष्ठान पर छापा मारकर निरीक्षण की कार्यवाही की निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर हल्दी पाउडर पैकेट ( 200ग्राम ) व लाल मिर्च पाउडर ( 100ग्राम )का पैकेट उक्त शिकायत के अनुसार पाया गया जिसके लेवल पर राज्य लाइसेन्स नम्बर छापा हुआ था व साथ ही फ़ॉर नेपाल भी लिखा हुआ था उक्त दोनो खाद्य पदार्थों का सैम्पल संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा जा रहा है साथ ही उक्त दोनो खाद्य पदार्थों के बची हुई सम्पूर्ण मात्रा ( 860 किलो हल्दी पाउडर व 340 किलो लाल मिर्च पाउडर ) अनुमानित मूल्य लगभग 101,100/- रुपए है जिसको सीज़ कर दिया गया है बता दे कि गोदाम में लगभग 100 बोरियों में सुखी लाल मिर्च भंडारित पायी गयी जिसको विक्रेता ने लॉकडाउन के दौरान ख़राब हो जाना बताया व उसको समुचित रूप से डेस्ट्रॉय करने का आग्रह किया जिसे सीज़ कर दिया गया है व समुचित स्थान निर्धारित कर के डेस्ट्रॉय कराया जाएगा जिसकी अनुमानित मूल्य 2.5 लाख रुपए हैं साथ ही विक्रेता को आदेशित किया गया है की जब तक वैध केंद्रीय लाइसेन्स ना प्राप्त कर लेगा उक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण नही करेगा व उक्त कृत कार्य का लिखित स्पष्टीकरण तीन कार्यदिवस के भीतर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगा अन्यथा की स्थिति में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 में वर्णित सुसंगत धाराओं में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी    |